जुआडी पंचायत सचिव पर मालखरौदा जनपद सीईओ मेहरबान

मालखरौदा : जुआडी पंचायत सचिव पर मालखरौदा जनपद सीईओ मेहरबान सचिव पर अब तक नहीं हुई विभागीय कोई कार्यवाही, जुआ खेलते मालखरौदा पुलिस ने किया था गिरफ्तार मालखरौदा थाना में सचिव सहित 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज मालखरौदा पुलिस ने जुआ को लेकर 2 गांवों में किया था रेड कार्यवाही गिरफ्तार सचिव योगेश चंद्रा ग्राम अंडा में है पदस्थ पुलिस कार्यवाही के 4 दिनों बाद भी कोई विभागीय कार्यवाही नहीं राजनीतिक दबाव या पैसे का ताकत क्षेत्र में चर्चाओं का विषय,जनपद पंचायत मालखरौदा मुख्य कार्यपालन अधिकारी की उदासीनता से जनता के बीच से उठ रहा अधिकारियों में से विश्वास
रिपोर्टर : उमेश कुमार साहू
No Previous Comments found.