आदि सेवा पखवाड़ा ग्राम पंचायतों में आदि सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ

बलौदाबाजार : आदि सेवा कर्मयोगी अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक जिले में आदि सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बुधवार को जिले के जनजातीय बाहुल्य 46 ग्राम पंचायतों में आदि सेवा केंद्र का शुभारम्भ किया गया। विकासखंड कसडोल के ग्राम पंचायत मुढ़ीपार में आदि सेवा केंद्र शुभारम्भ अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती पांचो बाई चौहान, सरपंच, उपसरपंच, पंच, ग्राम प्रमुख, समाज प्रमुख, सक्रिय महिला उपस्थित थे। बताया गया कि आदि सेवा पखवाड़ा के दौरान सेवा केंद्रों में समस्याओ का निदान, शिकायत निवारण एवं सेवा प्रदाय किया जाएगा। सभी छात्रावासों, आश्रमो में सफाई अभियान, वृक्षारोपण, छात्र पालक सम्मेलन, चित्रकला, खेल का आयोजन किया जायेगा
रिपोर्टर : बलदाऊ सिंह ठाकुर
No Previous Comments found.