किसानों को शत प्रतिशत अनुदान पर किया गया मत्स्य बीज वितरण

बलौदाबाजार : रजत जयंती के अवसर पर मत्स्य कृषको को गौड़ खनिज न्यास निधि और मछली पालन विभाग के अभिसरण के माध्यम से शत प्रतिशत अनुदान में मत्स्य बीज वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र कोहरौद के लगभग 50 मत्स्य कृषकों को मत्स्य बीज़ वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुश्री इन्दु जांगड़े, सहायक संचालक व्ही.के.वर्मा, सरपंच एवं पंच उपस्थित थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के समस्त विकासखण्डों के 734 मत्स्य कृषकों को विभागीय 50 प्रतिशत फिंगरलिंग वितरण योजना अंर्तगत गौड़ खनिज न्यास मद् एवं मछली पालन विभाग के अभिसरण से शत् प्रतिशत अनुदान में फिंगरलिंग मत्स्य कृषकों को वितरित किया जा रहा है। विभागीय 50 प्रतिशत फिंगरलिंग योजना अन्तर्गत प्रति मत्स्य कृषक प्रति हेक्टेयर जलक्षेत्र में 4000 रुपये का फिंगरलिंग दिये जाने का प्रावधान है जिसमें 2000 हितग्राही अंश एवं 2000 रुपये विभाग से अनुदान स्वरूप फिंगरलिंग प्रदाय किया जाता है। जिले के चयनित मत्स्य कृषकों जिन्हे नियमानुसार जलक्षेत्र 10 वर्षीय पट्टे पर विभाग द्वारा प्रदाय किया गया है, ऐसे मत्स्य कृषकों का हितग्राही अंश गौड़ खनिज न्यास मद् से स्वीकृत किया गया है। मत्स्य कृषकों को निरोगी, उन्नत किस्म प्रजाति के कतला, रोहू, मृगल मत्स्य बीज (फिंगरलिंग) को शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र कोहरौद, सकरी, बिलारी से प्रदाय किया जाएगा।
रिपोर्टर : बलदाऊ सिंह ठाकुर
No Previous Comments found.