साइक्लोथॉन ‘टूर द बलौदा” में पंजीयन की अंतिम तिथि आज

बलौदाबाज़ार : छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष और विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बलौदाबाज़ार में आगामी 28 सितंबर को होने वाले साइक्लोथॉन ‘टूर द बलौदा’ को प्रदेशवासियों का बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। साइक्लोथॉन में भाग लेकर लाखों क़ा ईनाम जीतने का सुनहरा अवसर प्राप्त करने के लिए पंजीयन कराना जरूरी है। पंजीयन की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2025 है। अब तक साइक्लोथॉन हेतु 620 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है जिसमें से 150 से अधिक प्रतिभागी बलौदाबाजार जिले के बाहर से हैं। कलेक्टर दीपक सोनी ने प्रदेशवासियों खासकर खेल से जुड़े लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में साइक्लोथॉन में शामिल हो। उल्लेखनीय है कि एक भव्य साइक्लोथॉन टूर द बलौदा का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 18 वर्ष से अधिक आयु के महिला और पुरुष साइक्लिस्ट शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगिता की पहली श्रेणी में ज़िले के निवासी और दूसरी श्रेणी में अन्य ज़िले अथवा राज्य के निवासी शामिल हो सकते हैं। दोनों श्रेणियों में महिला एवं पुरुष वर्ग में पृथक-पृथक पुरस्कार दिए जायेंगेबलौदाबाज़ार जिले के प्रतिभागियों के लिए पुरुष वर्ग में प्रथम  पुरस्कार राशि 25,000, द्वितीय पुरस्कार राशि 15,000 और तृतीय पुरस्कार राशि 10,000 इसी प्रकार महिला वर्ग में भी प्रथम  पुरस्कार राशि 25,000, द्वितीय पुरस्कार राशि 15,000 और तृतीय पुरस्कार राशि 10,000 देय होगा। जिले के बाहर के प्रतिभागियों के लिए पुरुष वर्ग में प्रथम  पुरस्कार राशि 25,000, द्वितीय पुरस्कार राशि 15,000 और तृतीय पुरस्कार राशि 10,000 इसी प्रकार महिला वर्ग में भी प्रथम  पुरस्कार राशि 25,000, द्वितीय पुरस्कार राशि  15,000 और तृतीय पुरस्कार राशि 10,000 देय होगा। इसके अलावा-यंग राइडर और वेटरन राइडर्स के विशेष पुरस्कार भी दिए जायेंगे। साथ ही इन श्रेणियों में 10-15 टोकन ऑफ एप्रिशिएशन पुरस्कार भी दिए जाएंगे| 

रिपोर्टर : बलदाऊ सिंह ठाकुर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.