डभरा-विकासखण्ड के कोटमीशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया

डभरा : डभरा-विकासखण्ड के कोटमीशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया छः ग शासन के आदेशानुसार प्राचार्य एवम 28 छ ग बटालियन के निर्देश अनुसार एन सी सी ऑफिसर मुकेश कुमार साहू के नेतृत्व में पूरे स्टाफ के सहयोग से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटमी में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एन सी सी के केडेट्स और छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और शपथ ग्रहण कराया गया ततपश्चात एक विशाल रैली निकाली गई जो विद्यालय से बाजार पारा होते हुए अटल चौक से वापस विद्यालय आकर एक सभा के रूप मे समाप्त हुई। इस अवसर पर एन सी सी अधिकारी मुकेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में एन सी सी के केडेट्स द्वारा पूरे विद्यालय के केम्पस की सफाई की गई। स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम में सर्व श्री एस पी सिदार, आर के पटेल, वाई आर पटेल, के के खूंटे, ए के पटेल, पी के चन्द्रा, पी टी आई राजेश नायक, टिकेंद्र चौधरी, श्रीमती आर पटेल, एस सिदार, स्वाति भारती प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : उमेश कुमार साहू
No Previous Comments found.