नगर पंचायत घरघोड़ा में "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत वृक्षारोपण एवं स्वच्छता शपथ कार्यक्रम संपन्न

घरघोड़ा : नगर पंचायत घरघोड़ा में शनिवार को "स्वच्छता ही सेवा" अभियान, रजत जयंती वर्ष एवं वूमेन फॉर ट्री कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण तथा स्वच्छता शपथ का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कर्मचारी और नागरिक शामिल हुए।
इस अवसर पर रायगढ़ लोकसभा सांसद माननीय श्री राधेश्याम राठिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथियों की श्रृंखला में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री नरेश पंडा, नगर अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चौधरी, वार्ड पार्षदगण, मुरली राठिया (ddc) एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, नगर पंचायत कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदियां शामिल रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत में स्वच्छता दीदियों ने गुलदस्ता भेंट कर मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन किया। मंच संचालन पीआईयू अमन गुप्ता ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन व व्यवस्था नोडल डी.एल. सिदार, सहायक नोडल लखन लाल साहू एवं नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा संभाली गई।
कार्यक्रम में सीएमओ श्रीमती दीपिका भगत ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नागरिकों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने कहा कि— "वृक्षारोपण और स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि यह हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है कि वे नागरिकों को इन अभियानों से अधिक से अधिक जोड़ें और अपने क्षेत्र को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाएं।
वहीं नगर अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चौधरी ने नागरिकों से आवासीय एवं व्यावसायिक क्षेत्रों, विशेषकर तालाबों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने वृक्षारोपण करते हुए नगर को हरित और स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया तथा सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ भी ली।
रिपोर्टर : सुनील जोल्हे
No Previous Comments found.