घरघोड़ा में नवरात्र महोत्सव, ब्लॉक कॉलोनी का भव्य पंडाल बना आकर्षण

घरघोड़ा :  नव जागृति दुर्गा पूजन समिति, ब्लॉक कॉलोनी घरघोड़ा द्वारा लगातार 39वें वर्ष नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुनहरी सजावट, रंग-बिरंगी रोशनियों और आकर्षक प्रवेश द्वार से सजा विशाल पंडाल श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण बना है। हर रात 9 बजे से होने वाला गरबा नृत्य आयोजन की जान बना हुआ है, जिसमें नगर व आसपास से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। माता रानी की प्रतिमा का श्रृंगार, भक्ति गीत और गूंजते जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है। इस वर्ष समिति की कमान युवाओं ने संभाली है, जिन्होंने वार्डवासियों के सहयोग से आयोजन को भव्य रूप दिया। पंडाल और परिसर की साज-सज्जा शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। ब्लॉक कॉलोनी का यह नवरात्र महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का केंद्र बना हुआ है।

रिपोर्टर : सुनील जोल्हे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.