विष्णु लोधी ने कन्या भोज का आयोजन कर नन्हीं कन्याओं का पूजन एवं भोग प्रसाद कराया

डोंगरगढ़ : नवरात्रि के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने दुर्गा अष्टमी को आज कन्या भोज का आयोजन कर नन्हीं कन्याओं का पूजन एवं भोग प्रसाद कराया विष्णु लोधी ने कहा कि नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। यह परंपरा हमें माँ दुर्गा की कृपा प्राप्त करने के साथ-साथ समाज में बेटियों के सम्मान और उनके प्रति श्रद्धा का संदेश देती है। नन्हीं कन्याओं में देवी स्वरूप की उपासना कर हमें यह प्रेरणा मिलती है कि हम बालिकाओं के सम्मान और उनके सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहें।इस अवसर पर उन्होंने माँ दुर्गा से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और शक्ति की कामना की।
रिपोर्टर : महेन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.