परिक्षेत्रीय साहू संघ कोसागोदी का निर्वाचन संपन्न हुआ
बालोद : परिक्षेत्रीय साहू संघ कोसागोदी का निर्वाचन संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष श्री ईश्वर गंजीर जी, उपाध्यक्ष श्री नकुल साहू जी, उपाध्यक्ष (म) श्रीमती कुमोदनी साहू, संगठन सचिव श्री डोमेन्द साहू, संगठन सचिव (म) श्रीमती अश्वनी साहूजी आप सभी को निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं..
आशा हैं, कि आप सभी समाज के विकास, एकता एवं संगठनात्मक सशक्तिकरण के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे।
आज चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में श्री मिथलेश साहू जी,श्री घनाराम साहू जी,श्री योगेश साहू जी,श्री चंद्रहास अठभैया जी,श्री नेतराम साहू जी,श्री दुष्यन्त साहू श्री प्रेमलाल साहू श्री पीलू राम साहू जी उपस्थित थे।
कुल मतदाता 160
कुल मत पड़े 149
निरस्त मत 4
अध्यक्ष पद हेतु
ईश्वर गंजीर 94 मत एवं धनुष राम को 51 मत
उपाध्यक्ष नकुल राम साहू 79मत नंदकुमार साहू 67मत
महिला उपाध्यक्ष
कुमुदिनी साहू 95 मत राजकुमारी गंजीर55मत
संगठन सचिव
डोमेन्द कुमार साहू 85 मत दिनेश कुमार साहू 60 मत महिला संगठन सचिव अश्वनी साहू 95 मत चांदनी साहू 53 मत प्राप्त हुआ इस अवसर पर डॉ हरिकृष्ण गंजीर तुकाराम साहू योगेश्वरी गुरु लालाराम साहू दयालु राम साहू धनराज गंजीर कमलेश्वर सोनवानी यंत कुमार साहू पूरनलाल साहू हरिश्चंद्र साहू रेणुका गजीर डॉ राकेश सार्वा नीलकंठ साहू डॉ निर्मल कांत साहू बोधरायसाहू शंकर लाल साहू इंद्रमण साहू डॉ डामन लाल साहू हरिराम साहू लखन लाल साहू एवं परीक्षेत्रीय साहू समाज कोसागोदी के समस्त पदाधिकारी ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी एवं प्ररिक्षेत्रीय साहू समाज कोसागोदी के समस्त मतदाता भाईयों एवं माताएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे आप सभी को बहुत-बहुत बधाई
रिपोर्टर : रमेश
No Previous Comments found.