गोबर से बने दीपक ने जगमगाई बतौली — आत्मनिर्भरता की मिसाल बनीं महिलाएँ

बतौली : बिहान योजना के अंतर्गत बतौली जनपद की महिलाओं ने इस दीपावली पर एक अनोखी पहल कर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है। क्षेत्र की महिला स्वयं सहायता समूह ने गोबर और मिट्टी से पर्यावरण-अनुकूल दीपक तैयार किए और उन्हें बतौली व आसपास के घरों में वितरित किया।
इन स्वदेशी दीपकों की सुंदरता और पारंपरिक आकर्षण ने सबका मन मोह लिया। गोबर से बने ये दीपक न केवल सस्ते और टिकाऊ हैं, बल्कि मिट्टी की उर्वरता व पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक हैं।
जनपद अधिकारियों ने समूह की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि —
> “बतौली की महिलाओं ने बिहान योजना की असली भावना को साकार किया है। उन्होंने दिखा दिया कि यदि इच्छा शक्ति और लगन हो तो ग्रामीण महिलाएँ भी आत्मनिर्भर भारत की सशक्त मिसाल बन सकती हैं।”
दीपावली की जगमगाहट में जब पूरे क्षेत्र के घर इन गोबर के दीपकों से रोशन हुए, तो हर चेहरे पर गर्व और संतोष की चमक थी। आज बतौली की महिलाएँ अपने हुनर से न केवल अपनी पहचान बना रही हैं, बल्कि पूरे जनपद के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।
बतौली की महिलाएँ बिहान योजना के तहत गोबर से दीपक बनाते हुए — आत्मनिर्भरता की नई मिसाल।
रिपोर्टर : रिंकू सोनी
No Previous Comments found.