धरमजयगढ़ बिजली विभाग की मनमानी रवैया देख तरस रहे क्षेत्र वासी

धरमजयगढ़ :   दिनो दिन धरमजयगढ़ जनपद के नजदीकी क्षेत्र मिरिगुड़ा जमरगी डी सहित विभिन्न धरमजयगढ़ खम्हार सब स्टेशन से पभावित ग्राम पंचायत में आंख मिचौली देख त्रस्त रह रहे क्षेत्र वासी जहां आए दिन रात 8बजे से लेकर सुबह 7बजे तक लाइट गोल कर दी जाति है जिससे बच्चों का पढ़ाई लिखाई से लेकर पानी का भी भारी किल्लत उत्पन्न हो रही है आप को बता दे ग्राम पंचायत जमरगी डी बजार पारा में पानी की आय दिन किल्लत देखने सुनने को मिलेगा जिसे त्रस्त खाकर वार्ड क्र.13 से लेकर 14वार्ड तक के ग्रामीण रात 2 बजे से लगे होते है तभी पानी भराकर अपने घर की चूल्हा जलाते है आप को बता दे जमरगी डी बजार पारा में बोरिंग की संख्या 30से अधिक होगा बाकी पानी 1ही बोर दे रही है वार्ड 13और 14के वार्ड वासी का खाना पीना बेहाल सा हो गया हैं बिजली की समस्या देख। जल श्रोत नीचे होने पर यह क्षेत्र में बोरिंग की भरी किल्लत है। वार्ड क्र.13से 16तक में 2 ही बोर रुक रुक कर पानी देता है जिसे पूरा वार्ड वासी को 5से 6घंटा तक वैट करने पर पानी नसीब हो पता है 

जहां बिजली विभाग शाम 8 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक लाइट गोल कर मीठी गोली और चुरण परोस रही है ग्रामीण जय तो जय कहा।

रिपोर्टर : कलमकार लीलाम्बर यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.