सरगुजा राइस मिल एसोसिएशन में नई ऊर्जा का संचार — सर्वसम्मति से बनी नई टीम, उद्योग जगत में खुशी की लहर
अंबिकापुर , सरगुजा : राइस उद्योग के इतिहास में नया अध्याय लिखते हुए प्रदेश अध्यक्ष राइस मिल एसोसिएशन श्री कांतिलाल बोथरा जी के मार्गदर्शन में सरगुजा राइस मिल एसोसिएशन का भव्य विस्तार होटल बसंत में सम्पन्न हुआ।
बैठक में जिले के सभी मिल संचालकों, व्यापारियों और उद्योग प्रतिनिधियों की अभूतपूर्व उपस्थिति रही। पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा जब नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारी
संरक्षक — श्री जगदीश भूरिया, श्री गणेश अग्रवाल, श्री विनोद अग्रवाल, श्री अनिल अग्रवाल
अध्यक्ष — श्री हरविन्द अग्रवाल
महामंत्री — श्री सुनील अग्रवाल
उपाध्यक्ष — श्री प्रमोद अग्रवाल, श्री निकेश अग्रवाल, श्री नितेश अग्रवाल (मस्ता भाई)
कोषाध्यक्ष — श्री राजू अग्रवाल
सचिव — श्री प्रिंस अग्रवाल
मीडिया प्रभारी — श्री राजेश अग्रवाल, श्री अंकुर हाड़ा
प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल बोथरा जी का उद्बोधन
सरगुजा की यह नई टीम राइस उद्योग को नई दिशा और नई पहचान देगी। मिल संचालकों की एकजुटता ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है।”
अध्यक्ष हरविन्द अग्रवाल जी बोले:
यह सम्मान नहीं, जिम्मेदारी है। सरगुजा को प्रदेश में अग्रणी बनाने का संकल्प हम सबका है।”
बैठक में संगठन को मजबूत करने और राइस मिल उद्योग से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु ठोस रणनीति पर भी चर्चा हुई। नवगठित टीम को फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया, और पूरे समारोह में एकता, उत्साह और सहयोग की नई भावना महसूस की गई।
“होटल बसंत में आयोजित कार्यक्रम में सरगुजा राइस मिल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी, उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल बोथरा एवं जिलेभर से आए उद्योग प्रतिनिधि
रिपोर्टर : रिंकू सोनी
No Previous Comments found.