कुटुंब प्रबोधन परिवार सम्मेलन का भव्य आयोजन बतौली में संपन्न
बतौली : संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर कुटुंब प्रबोधन बतौली के तत्वावधान में रविवार को परिवार सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरिओम शर्मा (कुटुंब प्रबोधन प्रांत संयोजक), राम प्रसाद गुप्ता (विभाग संयोजक), जलजीत सिंह (विभाग संघ चालक) तथा जवाहर खलखो (खंड संघ चालक) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं आराध्य देव भगवान शिव के परिवार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजन-अर्चन से हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया गया। इस अवसर पर नानमणि पैकरा (जिला पंचायत सदस्य), रेखा शर्मा, सदा कुमारी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में विभाग संयोजक राम प्रसाद गुप्ता ने कहा कि “भारतीय परिवारों में माता-पिता एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान हमारी संस्कृति की पहचान है। वर्तमान समय में इन मूल्यों को संजोए रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।”
प्रांत संयोजक हरिओम शर्मा ने कहा कि “1970 के दशक के बाद से परिवारिक जीवनशैली में तेजी से बदलाव आया है। 2010 के बाद खान-पान, पहनावा, धार्मिक विचारों और आस्था में कमी देखने को मिली है। ऐसे समय में कुटुंब प्रबोधन जैसे आयोजन ही परिवारों को पुनः संस्कारित व संगठित कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि “हिंदू संस्कृति प्रकृति प्रेम, जीव रक्षा, पेड़ संरक्षण और पर्यावरण संवेदना से गहराई से जुड़ी है, जिसे हमें परिवारों के माध्यम से आगे बढ़ाना चाहिए।”
महिला वर्ग की ओर से श्रीमती यशोदा गुप्ता, संध्या गुप्ता, सोम गुप्ता, सुषमा गुप्ता एवं सरोज गुप्ता ने परिवार में आपसी संवाद, सामंजस्य और वरिष्ठों के सम्मान की महत्ता पर अपने विचार रखे।
राजेश गुप्ता प्राचार्य, राकेश गुप्ता एवं लव गुप्ता ने कहा कि “परिवार में परस्पर सम्मान ही सुखी जीवन की कुंजी है।” खंड बतौली के कुटुंब प्रमुख राजेश गुप्ता ‘मंटू’ ने आयोजन में अपनी पूरी सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में अनुज दुबे (जिला सह कार्यवाह), भरत सिंह, नरेंद्र छाबड़ा, गिरधरलाल, विष्णु कुमार गुप्त, मनोज त्रिपाठी, निरंजन लाल, राजेंद्र सिंह पैकरा, आयुष अग्रवाल, शिव प्रसाद, रामधारी गुप्ता, सुदामा राम, सूर्यकांत सिंह, रजनीश, लखेश्वर, हिमांशु गर्ग, संदीप गुप्ता, सरवन यादव, सुधा देवी, सीमा गुप्ता, निकिता, सुनीता, सविता गुप्ता, सुशील गुप्ता, निमिषा एवं पार्थ सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं परिवारजन उपस्थित रहे।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन अनुज दुबे ने किया और आभार प्रदर्शन राजेश गुप्ता ‘मंटू’ द्वारा किया गया।
रिपोर्टर : रिंकू सोनी
No Previous Comments found.