कैलाश शर्मा के निवास पहुंचे सांसद , संतोष पांडेय
राजनांदगांव : जिला भारतीय जनता के प्रवक्ता कैलाश शर्मा के निवास स्थान पहुंचे सांसद संतोष पांडेय, उनके साथ नगर पंचायत डोंगरगांव अध्यक्ष श्रीमती अंजू त्रिपाठी जिला भारतीय जनता पार्टी महामंत्री डिकेशसाहू शाम 6 बजे करीब कैलाश शर्मा के निवास स्थान पहुंचे , श्रीशर्मा के माता जी कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी श्रीमती प्रेमलता शर्मा निधन हो गया सांसद संतोष पांडेय ने परिजनों से मुलाकात की एंव श्रद्धा सुमन अर्पित की , सांसद संतोष पांडेय शाम को सीधे खुज्जी पहुंचे कैलाश शर्मा के निवास स्थान में जहां उनकी माता जी श्रीमती प्रेमलता शर्मा श्रद्धांजलि अर्पित की परिजनों से मुलाकात के पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की


No Previous Comments found.