कलार महोत्सव में शामिल हुए यज्ञदत्त शर्मा
छत्तीसगढ़ : कलार (सिन्हा) समाज के तत्वाधान में आयोजित कलार महोत्सव के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के उपाध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा शामिल हुए।
आयोजन का शुभारंभ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। आयोजन को लेकर उपाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि, कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा, सिन्हा समाज की एकता, विकास और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने की दिशा में कलार महोत्सव का गौरवशाली आयोजन एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
कलार (सिन्हा) समाज के कार्यक्रम में अपनों के बीच अपार स्नेह और सम्मान ने हृदय को स्पर्श किया है। यह सम्मान मेरे लिए केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की जिम्मेदारी भी है।
स्थानीय नागरिकों और समाजजन की उपस्थिति ने इस क्षण को और विशेष बना दिया। भगवान कार्तवीर्य सहस्त्रबाहु अर्जुन जी का आशीर्वाद सदैव सभी का मंगल करे।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.