फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति में सुर्खियों में
बलरामपुर : वाड्रफनगर प्रतापपुर विधानसभा सीट से वर्तमान में भाजपा विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के कथित फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति में सुर्खियों में है.
बीते 27 नंवबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर हजारों की संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और धरना दिया. सर्व आदिवासी समाज ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया कि, प्रतापपुर वाड्रफनगर की वर्तमान विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते का जाति प्रमाण पत्र उनके पति के आधार पर बना है जबकि नियमों के अनुसार जाति प्रमाण पत्र में पिता का नाम दर्ज किया जाता है. जिसके बाद हाईकोर्ट ने कलेक्टर को छानबीन समिति गठित कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. जिसके बाद जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति ने शकुंतला सिंह पोर्ते को नोटिस जारी करने उन्हें मूल दस्तावेज पेश करने को कहा.
रिपोर्टर : मुकेश सिंह

No Previous Comments found.