655 बोरी अवैध धान सहित 6 वाहन जब्त
बलरामपुर : कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन में जिले में अवैध धान परिवहन के पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्व एवं संयुक्त टीम के द्वारा दो अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे 655 बोरी अविध धान को जब्त किया गया है। ग्राम महादेवपुर में जनपद पंचायत रामचंद्रपुर जनपद सीईओ रणवीर साय, तहसीलदार अश्विनी चंद्रा, नायब तहसीलदार आई. सी. यादव एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उत्तरप्रदेश की ओर से आ रहे 4 ट्रैक्टर को रोककर पूछताछ की गई। जांच के दौरान ट्रैक्टरों में 520 बोरियां अवैध धान परिवहन करते हुए पाया गया। जिसे जब्त कर संबंधित वाहनों सहित थाना डिंडो में सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार ग्राम डूमरपान में भी प्रशासनिक टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 2 पिकअप वाहनों को रोका गया जिनमें लगभग 135 बोरियां धान अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी, जिसे जब्त कर थाना सनावल में सुपुर्द किया गया।
रिपोर्टर : मुकेश सिंह

No Previous Comments found.