पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमंत कथा की तैयारी अनवरत जारी

दुर्ग :  बागेश्वर धाम आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से जयंती स्टेडियम के बाजू मैदान में 24 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाली श्री हनुमंत कथा की तैयारियां अनवरत जारी हैं। कथा के सफल आयोजन को लेकर सेवा समर्पण समिति द्वारा लगातार व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

कथा के आयोजनकर्ता सेवा समर्पण समिति के संयोजक राकेश पाण्डेय के मार्गदर्शन में कथा स्थल पर डोमशेड निर्माण का कार्य दिन-रात चल रहा है। वहीं कथा स्थल की साफ-सफाई, व्यवस्था और सेवाओं को लेकर समिति के सदस्य एवं स्वयंसेवक निरंतर अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।

सेवा कार्य के लिए वालंटियर कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसके लिए आधार कार्ड की दो फोटो कॉपी एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो कथा स्थल पर स्थापित कार्यालय काउंटर में ली जा रही हैं। दुर्ग, भिलाई के साथ-साथ रायपुर और राजनांदगांव से भी बड़ी संख्या में लोग वालंटियर के रूप में सेवा देने पहुंच रहे हैं।

आयोजनकर्ता राकेश पाण्डेय ने सभी श्री हनुमान भक्तों से श्री हनुमंत कथा में शामिल होकर कथा श्रवण करने की अपील की है।

रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.