नागरिक सहकारी बैंक चुनाव में चार नामांकन निरस्त, 117 पदों के लिए होगा मतदान
दुर्ग : नागरिक सहकारी बैंक के प्रतिष्ठित चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के बाद चार प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं। रविवार को बैंक मुख्यालय में रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी देवाशीश दास की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की गहन जांच की गई, जिसमें आपत्तियों के निराकरण के उपरांत यह निर्णय लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्या युक्त सदस्य पद के लिए कुल 143 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे। जांच के दौरान विभिन्न कारणों से चार नामांकन निरस्त किए गए, जबकि 139 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए। जांच प्रक्रिया के दौरान कुछ प्रत्याशियों द्वारा नामांकन को लेकर आपत्तियां भी दर्ज कराई गईं, जिनका नियमानुसार परीक्षण कर निराकरण किया गया।
नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया में बैंक के पूर्व अध्यक्ष कमलनारायण रुंगटा राजेश यादव, पवन बड़जात्या, संजय सिंह, सुशील रुंगटा, मनोज ताम्रकार, वेंकट शास्त्री राव, दिलीप देशमुख, राजकुमार वर्मा रमेश शर्मा सहित अन्य प्रत्याशी एवं उनके समर्थक उपस्थित रहे।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 5 जनवरी निर्धारित की गई है। नामांकन वापसी के पश्चात अंतिम प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। मतदान 11 जनवरी को संपन्न होगा। मतदान सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कराया जाएगा, जिसके बाद उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
नागरिक सहकारी बैंक के 117 पदों के लिए यह चुनाव हो रहा है। बैंक से जुड़े 5887 सदस्य मतदाता इस चुनाव में अपनेए मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव को लेकर बैंक परिसर एवं सदस्यों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता

No Previous Comments found.