भीम रेजिमेंट युवा विंग के प्रदेश अध्य्क्ष बने प्रकाश जोशी ( रावण )
छत्तीसगढ़ : भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ गैर राजनितिक संगठन रायपुर प्रदेश स्तरीय भैठक 11 जनवरी पर संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने के उदेश्य से विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की गईं संस्थापक दिनेश चतुर्वेदी एवं सहसंथापक आर. के डहरीय जी के आदेश अनुसार युवा विंग से प्रकाश रावण जी को प्रदेश अध्य्क्ष युवा विंग नियुक्त किया गया जैसे की प्रकाश रावण ने कहा संगठन मे संघर्ष कर हमेशा अन्याय अत्याचार के खिलाफ एवं समाज कल्याण एवं समाज सेवा हित मे काम करते आए है आशा करूंगा की सभी लोग मेरे साथ देंगे संगठन पदाधिकारी की नियक्ति के साथ वर्तमान पदाधिकारी को नवीन जिम्मेदारी की सूची प्रदेश सहसंथपाक आर. के डहरिया जी ने जारी करते हुवे सबको नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दि समस्त प्रदेश एवं जिला के हर्षव्यक्त शुभकामनायें प्रेरित की |
रिपोर्टर : दिपेश

No Previous Comments found.