जनहित कार्यों में लापरवाही नहीं चलेगी, अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण करें – जिला कलेक्टर

कोरिया : जल एवं स्वच्छता मिशन की अध्यक्ष कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिले में चल रही एकल एवं समूह नल-जल योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण हों तथा पानी टंकी, नल कनेक्शन सहित समस्त अधोसंरचना कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ऊर्जा विभाग, क्रेडा एवं संबंधित ठेकेदारों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान 80 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुके ग्रामों एवं बसाहटों की विशेष समीक्षा की गई। अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में अब तक कुल 315 जल जीवन मिशन योजनाएं भौतिक रूप से पूर्ण हो चुकी हैं, जिनमें से 148 योजनाएं हस्तांतरण की स्थिति में हैं। इनमें से 97 योजनाओं का हस्तांतरण पूर्ण किया जा चुका है।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि जल जीवन मिशन केन्द्र एवं राज्य सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी निर्माणाधीन कार्यों को समय पर पूर्ण किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जल जीवन मिशन के कार्यों को मिशन मोड में संचालित किया जाए।
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.