वन अपराध के प्रकरण पर निरंतर कार्यवाही जारी
बालोद : वन मंडलाधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि जिले में वन अपराध के प्रकरण पर निरंतर कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि वनमण्डल बालोद अंतर्गत दिनांक 28 जनवरी 2026 को वन परिक्षेत्र डौण्डीलोहारा अंतर्गत प्राप्त शिकायत के आधार पर साहू सा मिल चिल्हाटीकला के परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वाहन क्रमांक CG19-H-9654 में मिश्रित प्रजाति के कहुआ, हल्दू, मुण्ढी, महुआ, तेन्दू एवं अन्य प्रजाति के काष्ठ भरे हुये पाया गया। परिवहन संबंधित किसी भी प्रकार का वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण जप्ती की कार्यवाही कर वन अपराध दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही किया गया। उन्होंने बताया कि आरामिल पर भी अवैध व्यापार, अवैध संग्रहण करने पर नियमानुसार कार्यवाही की गई और आरामील परिसर से औजार को जप्त किया गया हैं।
श्री अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 27 जनवरी 2026 को वन परिक्षेत्र डौण्डी के वन अमला द्वारा आमाडुला से डौण्डी मुख्य मार्ग में (ग्राम चिहरों तहसील डौण्डी जिला बालोद बीट गस्ती के दौरान शाम 7.00 बजे टाटा माजदा 1109 H EX 2, वाहन क्र. CG07-AY- 2381 में वाहन चालक ओमप्रकाश ग्राम बोरगहन द्वारा मिश्रित जलाऊ खोड़ लगभग 04 चट्टा अवैध परिवहन बिना किसी वैद्य कागजात के पाया गया जिसे वन उपज अभिवहन अनुज्ञा 2001 के तहत जप्ती कर वन अपराध दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही किया गया। उन्होंने बताया कि दिनांक 26 जनवरी 2026 को वन परिक्षेत्र अधिकारी दल्लीराजहरा को दूरभाष पर गुप्ता चौक दल्लीराजहरा में वन्यप्राणी तोता विक्रय करने की सूचना प्राप्त होने पर, तत्काल वन अमला दल्लीराजहरा द्वारा मौका स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कनेश्वरी बाई वार्ड 21 एवं जमुना बाई वार्ड क्र. 04 दल्लीराजहरा द्वारा वन्यप्राणी तोता विक्रय करते पाया गया। मौके पर 09 नग तोता एवं 02 नग पिंजरा जप्त कर, वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत वन अपराध प्रकरण दर्ज कर, नियमानुसार कार्यवाही किया गया। दिनांक 25 जनवरी 2026 को वन परिक्षेत्र लोहारा के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा गश्त के दौरान ग्राम उरेटा से सिरपुर मार्ग पर राजस्व क्षेत्र में शाम 4.46 बजे एक व्यक्ति द्वारा जंगली सुअर का मांस ले जाया जा रहा था, उसे पकड़कर पूछताछ करने पर उसके थैला की जांच करने पर जंगली सुअर मांस एवं जंगली बिल्ली का मांस जप्त करने हुए वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया। उपरोक्त प्रकरणों में नियमानुसार कार्यवाही करते हुये वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया हैं। जिसकी विवेचना जारी हैं।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक


No Previous Comments found.