अमृत सरोवर बनेंगे ग्रामीण जागरूकता के केंद्र, वीबी जीरामजी योजना के प्रचार हेतु जिलेभर में होंगे ‘सरोवर संवाद'

कोरिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने हेतु संचालित वीबी जीरामजी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं व्यापक जनजागरूकता के उद्देश्य से कोरिया जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की जानकारी सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए ‘सरोवर संवाद’ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस पहल के प्रथम चरण में जिले के अमृत सरोवर स्थलों को जागरूकता केंद्र के रूप में चयनित किया गया है। वर्तमान में कोरिया जिले में कुल 57 अमृत सरोवर विकसित किए जा चुके हैं, जिनका क्षेत्रफल एक एकड़ से अधिक है। ये सरोवर जल संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता के प्रमुख केंद्र के रूप में उभरकर सामने आए हैं।
अमृत सरोवर स्थलों पर नियमित रूप से राष्ट्रीय पर्वों पर ध्वजारोहण, स्वच्छता अभियान, योग दिवस एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है, जिससे ये स्थल ग्रामीण सामाजिक समरसता के प्रतीक बन चुके हैं।
राज्य कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार आगामी सप्ताह में जिले के सभी अमृत सरोवर तटों पर वीबी जीरामजी योजना के लाभों से ग्रामीणों को अवगत कराने हेतु विशेष सूचनात्मक सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अमृत सरोवर स्थलों पर सरोवर संवाद अथवा चौपाल चर्चा कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि इन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से पंचायत राज प्रतिनिधियों, स्थानीय पंजीकृत श्रमिकों एवं ग्रामीणों को वीबी जीरामजी योजना की विशेषताओं और लाभों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में इस योजना की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए आम नागरिकों के प्रश्नों और संशयों का समाधान भी किया जाएगा

रिपोर्टर : हफीज़ अहमद 

reporter 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.