महात्मा फुले शिक्षण समिति ने मनाई शिवाजी जंयती

छिंदवाड़ा -  स्थानीय ईएलसी चौक पर महात्मा फुले समाजिक शिक्षण समिति के द्वारा शिवाजी की मुर्ति पर माल्यार्पण किया गया समिति के संयोजक राजेश दोडके जी ने कहा कि पिछडा वर्ग के महापुरुष महात्मा फुले ने सर्वप्रथम राजगढ जाकर अपने साथियो के साथ जाकर शिवाजी की समाधी खोजी थी व 19 फरवरी 1869मे प्रथम भव्य शिव जंयती महात्मा फुले द्वारा पुणे मै मनाई गघ्ई थी इस अवसर पर समिति से नामदेव सरोदे मरोतीराव चरपे अशोक अम्बाडकर राजेश भगत सहादेव बन्नाईत अरुण घोरसे जित्तू सेमेकार अल्केश चरपे उपस्थित थे।

संवाददाता - तरुण तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.