शीर्षक कृषि विभाग के उपसंचालक द्वारा जुन्नारदेव विकासखंड के ग्राम सिंधी कामत में दिया गया प्रशिक्षण

जुन्नारदेव :   कृषि विभाग के उपसंचालक  द्वारा विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम हिंदी कामत में प्राकृतिक कृषक राम जी,धनीराम यदुवंशी ,के  खेत पर भ्रमण किया गया एवं प्राकृतिक यूनिट का निरीक्षण किया गया साथ ही प्राकृतिक एवं जैविक गन्ना फसल एवं मक्का फसल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय सहायक संचालक कृषि ठाकुर सर एवं पटवारी  सहायक तकनीकी प्रबंधक  सोनारे  एवं कृषि विस्तार अधिकारी ऊईके एवं प्रगतिशील कृषक  यदुवंशी एवं अन्य कृषक उपस्थित हुए संचालक कृषि द्वारा प्राकृतिक कृषक की सराहन की गई एवं उपस्थित सभी कृषिकों को कम से कम एक एकड़ में प्राकृतिक एवं जैविक खेती करने की सलाह दी गई। 

रिपोर्टर : वीरेंद्र अग्रवाल
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.