विश्व एड्स दिन के तहत डिस्ट्रिक्ट ट्यूबरकुलोसिस सेंटर छोटाउदेपुर ने रैली निकाली
छोटाउदेपुर- चीफ डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर डॉ. पॉल वसावा की सूचना और मार्गदर्शन में, 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे के मौके पर, नेशनल एड्स कंट्रोल प्रोग्राम और डिस्ट्रिक्ट ट्यूबरकुलोसिस सेंटर, छोटा उदयपुर की संयुक्त पहल पर, डिस्ट्रिक्ट ट्यूबरकुलोसिस ऑफिसर डॉ. बी.एम. चौहान ने कम्युनिटी में HIV/AIDS के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए एक अवेयरनेस रैली निकाली। इस मौके पर RCHO डॉ. मुकेश पटेल, डिस्ट्रिक्ट ट्यूबरकुलोसिस सेंटर, छोटा उदयपुर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. कुलदीप शर्मा और डिस्ट्रिक्ट TB HIV कोऑर्डिनेटर वालसिंगभाई राठवा, ART सेंटर की मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीना राठवा के साथ-साथ नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल भावनाबेन जोशी, अर्बन हेल्थ सेंटर के हेल्थ सुपरवाइजर राजूभाई राठवा, डिस्ट्रिक्ट ICTC काउंसलर संजयभाई राठवा, प्रवीणभाई पटेल, अतुलभाई कोल्चा, आकाश वालंद और उत्थान लोक विज्ञान सेंटर, छोटाउदेपुर की सोनलबेन राठवा, विकल्प स्त्री संगठन के ईश्वरभाई राठवा, मोड NGO के रमनभाई राठवा, विहान A+ के वेचातभाई राठवा, नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स, हेल्थ वर्कर और आशा बहनों समेत कर्मचारी उपस्थित हुए।
रैली छोटाउदेपुर नगर की मेन सड़कों पर होते हुए वापस आकर छोटा उदयपुर के डिस्ट्रिक्ट ट्यूबरकुलोसिस सेंटर में एक मीटिंग में बदल गई, जहाँ डिस्ट्रिक्ट ट्यूबरकुलोसिस सेंटर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. कुलदीप शर्मा और डिस्ट्रिक्ट TB HIV कोऑर्डिनेटर वलसिंगभाई राठवा ने प्रोग्राम के मुताबिक, खासकर HIV AIDS के लक्षणों, इससे बचने के तरीकों और इलाज के बारे में बताया, साथ ही HIV पॉजिटिव मरीजों के साथ हमदर्दी और मरीजों को रेगुलर ART और CPT दवाएँ लेने के बारे में भी बताया, जबकि काउंसलर अनिल सुतारिया ने HIV पॉजिटिव मरीजों की देखभाल के बारे में जानकारी दी।
प्रोग्राम के आखिर में बताया गया कि इसका मकसद समाज में HIV का ट्रांसमिशन कम करना, HIV/AIDS के बारे में अवेयरनेस फैलाना और इंफेक्शन से जूझ रहे लोगों की सर्विस में हिस्सा लेने और एक हेल्दी समाज के लिए कम्युनिटी में पब्लिक अवेयरनेस का फैलाव करना है।
रिपोर्ट अर्जुन राठवा
No Previous Comments found.