सहकारी स्नेह सम्मेलन

छोटाउदेपुर :  जिले की दुग्ध डेयरियों और विभिन्न कार्यकारी सेवा सहकारी समितियों और एपीएमसी के सदस्यों का स्नेह सम्मेलन आज छोटाउदेपुर जिले के बापूश्री भरतसिंहजी सेवा उद्यान कोसिन्द्रा में सांसद श्री जशुभाई राठवा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें बड़ौदा डेयरी के अध्यक्ष श्री दिनेशभाई पटेल (दीनू मामा), उपाध्यक्ष श्री गणपतसिंहजी बापू, बड़ौदा सेन्ट्रल को ओपरेटिव बैंक के अध्यक्ष राजूभाई पटेल, छोटाउदेपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मलकाबेन पटेल, 137-छोटाउदेपुर विधानसभा विधायक श्री राजेंद्रसिंह राठवा, वडोदरा जिला भाजपा अध्यक्ष सतीशभाई पटेल, पूर्व सांसद श्रीमती गीताबेन राठवा, पूर्व विधायक श्री धीरूभाई भील, जिला भाजपा महासचिव धर्मेंद्र सिंह परमार, जिला मार्केट यार्ड के अध्यक्ष, बड़ौदा डेयरी निदेशक, सहकारी बैंक निदेशक और बड़ी संख्या में सहकारी क्षेत्र के नेता उपस्थित हुए। .

 रिपोर्टर : अर्जुन राठवा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.