छोटा उदेपुर तहसील के कवाट सामूहिक आरोग्य केंद्र पर नशे में सुप्रिटन अनिल यादव का वीडियो हुआ वायरल

छोटा उदेपुर :   छोटा उदेपुर तहसील के कवाट सामूहिक आरोग्य केंद्र पर नशे में सुप्रिटन अनिल यादव का वीडियो वायरल होते नए डॉक्टर की निमणुक छोटा उदेपुर तहसील में कवाट के सरकारी अस्पताल में तबीब का नशे की हालात में वीडियो वायरल हुआ सी न्यूज  वीडियो को पुष्टि नहीं करता पर सवाल ये होता हे की छोटा उदेपुर जिला में कई बार आरोग्य सेवा से जुड़े सवाल खड़ा हुआ फिर भी आरोग्य विभाग का ध्यान या चूक को निपटाने की कार्यवाही करे उसे पहले दूसरी समस्या खड़ी हो जाती हे।थोड़े ही दिन पहले एक पी एच सी पर प्रसूता माता का सरवार दौरान निधन तब भी लोगों ने भारी संख्या में हंगामा किया था। ओर ये विडियो में डॉ सारवार करने के बदले वीडियो करने वाले को केसा व्यवहार करते है लेकिन ये सब क्यों हुआ ।ये सवाल खड़ा होता है देखना ये रहेगा की आखिर ये सवाल का जवाब सिर्फ डॉक्टर की बदली नही ।देखने वाली बात ये ही की प्रशासन आगे क्या रणनीति बनाती है या ऐसे ही घटना घटती रहे।


रिपोर्टर : गुलाब राठवा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.