नारण राठवा ने छोटा उदेपुर जिले में तमाम रेती की लीज बंद करने की माग की

छोटाउदयपुर - पूर्व राजसभा सांसद नारण राठवा ने छोटा उदेपुर जिले में तमाम रेती की लीज बंद करने की माग की।
छोटा उदेपुर जिले में लोकसभा  चुनाव  से पहले भाजपा में सामिल हुआ था। इससे पहले कॉग्रेस में रेल राज्य प्रधान ,राजसभा सांसद भी रह चुके। नारन राठवाने मुख्य मंत्री को पत्र लिखकर छोटा उदेपुर जिले में रेती  का व्यापार के कारण रास्ता और ब्रिज की हालत गंभीर बनी।पत्र में रॉस बताते कहा की  पहले भी मुख्य मंत्री को दो बार लेटर लिखा था।ये रेत खनन बद नही हुआ तो आप रेती की रॉयल्टी के तीन गुना पैसे खर्चों तो भी समस्या का समाधान नहीं होगा।छोटा उदेपुर जिले में लोगो रास्ता और पुल की परेशानी से शिक्षा व्यापार उद्योग और जीवन जीने में भारी दिक्कतों का सामना कर रही हे।सरकार द्वारा तत्काल अधिकारी को निर्देश करके जांच करके कार्यवाही करने की सूचना दे।

रिपोर्टर - गुलाब राठवा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.