ट्रायसिकल मिलने से कमलेश के चेहरे में आई मुस्कान : संजय सिन्हा

छुरिया : छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत भंडारपुर निवासी पैर से 50% दिव्यांग होने पर कमलेश निर्मलकर को आज छुरिया जनपद पंचायत कार्यालय में संजय कुमार सिन्हा अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया व होरीलाल साहू मुख्यकार्यपालन अधिकारी छुरिया द्वारा ट्रायसाइकल प्रदान किया गया ,ट्रायसिकल मिलने से कमलेश के चेहरे में आई मुस्कान उन्होंने मान. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है । इस अवसर पर टीकम साहू ,प्रेमानंद रामटेके पंचायत निरीक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : राधेश्याम
No Previous Comments found.