निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया : संजय सिन्हा

छुरिया : छुरिया विकासखंड के 118 ग्राम पंचायतों में केंद्र सरकार व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास में प्रधान मंत्री आवास का कार्य जोरों पर चल रहा है,गृह प्रवेश के दौरान ग्राम पंचायत लालूटोला (छुरिया) में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया गया, जहां पर निर्माणाधीन भवन के कालम गड्डे के सेंटर में नही होने पर नाराजगी जताई साथ ही संबंधित तकनीकी सहायकों को दिशा निर्देश देते हुए,समय समय पर निर्माणधीन भवनों का निरीक्षण कर सही दिशा निर्देश दे ताकि मकान अच्छा और मजबूत बन सके,हमारे हितग्राही साथी जो आवास निर्माण का कार्य कर रहे होते है उनका सपना होता है । सरकार के सहयोग के साथ अपना स्वयं की भी पूंजी लगाकर एक अच्छा मकान बनाने के सपनों को पूरा करने में सहयोग करे। इस अवसर पर एच के भंडारी ए डी ओ,नैन सिंह पटेल समाजसेवी,शैलेश कुमार वैष्णव आवास विकास खंड समन्वयक,त्रिलोक देवांगन तकनीकी सहायक,मंशाराम यादव,खेडू राम पाल,शहनाज बेगम,भुनेश्वरी बाई,चंद्रकिशोर,शीतल, बिटान बाई अनुपा सांग सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : राधेश्याम
No Previous Comments found.