रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कही बड़ी बात

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस मनाया गया .इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्र ध्वज को फहराया और परेड की सलामी दी...इस अवसर पर उन्होंने ने कार्यक्रम को भी सम्बोधित किया मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अयोध्या में रामलला की मीर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ी बात कही .वहीं भाजपा ने केजरीवाल के बयान का जवाब देते हुए केजरीवाल पर पलटवार किया है । 

केजरीवाल ने कहा भगवान राम से लेनी चाहिए प्रेरणा

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अयोध्या के मंदिर में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा गर्व की बात है। हमें उनसे प्रेरणा लेकर जीवन में उतारना चाहिए। उनके त्याग और निःस्वार्थ प्रेम हम सभी को प्रेरित करता है। जिस तरह से भगवान राम ने अयोध्या के राजपाट को एक पल में बिना हिचकिचाए त्याग दिया था, वो अगर चाहते तो राजपाट का त्याग नहीं करते, क्योंकि अयोध्या की जनता भी उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करती थी . लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया ,अगर ऐसा कर देते तो वो भगवान राम नहीं बनते . इस लिए सब को भगवान श्रीराम से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है .और भगवान राम का वनवास जाकर राजपाट को छोड़ना हमें सिखाता है कि किसी तरह का त्याग करने से पीछे नहीं हटना चाहिए। वह किसी जाति को नहीं मानते थे, उन्होंने शबरी के जूठे बेर खाए। लेकिन आज हमारा समाज जाति के आधार पर बंटा हुआ है।

बीजेपी ने केजरीवाल पर किया पलटवार

दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा छत्रसाल स्टेडियम में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दिए गये बयान पर जवाब देते हुए भाजपा ने केजरीवाल के राम राज्य से प्रेरणा लेने की बात पर पलटवार किया है। पार्टी का कहना है कि राम राज्य में शराब घोटाला नहीं होता था। राम राज्य में भ्रष्टाचार भी नहीं होता था।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.