'चिन टपाक डम डम', जानिए इस वायरल ऑडियो की वजह

NEHA MISHRA

कभी 'कच्चा-बादाम' तो कभी 'मोए-मोए', कभी 'तोबा-तोबा' तो कभी 'बहुत हार्ड' सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई नया ट्रेंड चलता ही रहता है. कुछ लोग इस पर रील्स बनाते है तो कुछ इस इसका मीम बनाते है. लेकिन हर कोई इन ट्रेंडिग रील्स में इन्वोल्व हो ही जाता है. इसी बीच इंस्टाग्राम पर एक ऑडियो काफी वायरल हो रहा है. आजकल हर जगह 'चिन टपाक डम डम' वाले वीडियो और रील्स वायरल हो रहे हैं. इस अजीबोगरीब वाक्य "चिन तपाक डम डम" को सुनने के बाद लोग भी बार-बार यही रट लगा रहे हैं. तो आइए जानते है कि आखिर यें ऑडियो आया कहा से.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ㅤ (@cartoon_world950)


 

'चिन टपाक डम डम' ये चार छोटे से शब्द आजकल हर उम्र के लोगों की जुबान पर चढ़ गए हैं. ये कोई जादुई मंत्र नहीं है, बल्कि एक कार्टून डायलॉग है, जिसने इंटरनेट सेंसेशन बनकर रह गया है. दरअसल, 'चिन टपाक डम डम' की पॉपुलैरिटी इंडियन एनिमेटेड बच्चों के शो 'छोटा भीम' से शुरू हुआ. यह सीरियल पहली बार 2008 में पोगो टीवी पर वायरल हुआ था. इस कार्टून में एक विलेन है जिसका नाम ताकिया है. ये डायलॉग इसी किरदार का है. ताकिया जब भी कोई जादुई शक्ति दिखाने की कोशिश करता है, तो ये शब्द उसके मुंह से निकल ही जाते हैं. यें डायलॉग एक तरह से उसका तकिया कलाम है.  आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने यें डायलॉग न सुना हो. इस अजीबोगरीब वाक्य ने लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली है. ये मीम्स, रिंगटोन, स्टिकर, और हर तरह के मजेदार कंटेंट में इस्तेमाल हो रहा है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.