इमोशनल सपोर्ट से लेकर KISS तक, सब बेचती है चीन की यें लड़कीयां

NEHA MISHRA

रोजमर्रा की जिंदगी में इंसान मानसिक रूप से इतना थक जाता है कि वो अक्सर एक भावनात्मक सपोर्ट की खोज में रहता है. आमतौर पर लोगों को अपने दोस्तों या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड से मानसिक शांति मिल जाती है. लेकिन जिनके पास ऐसा कोई रिश्ता नहीं होता है उनको यें सपोर्ट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. चीन की कुछ महिलाओं ने लोगों की इसी समस्या का समाधान निकाला है. उन्होनें एक ऐसी सेवा शुरू की है जिससे हर कोई हैरान है.  

I'm Feeling Sad (or Lonely). Am I Depressed? — JANE RUBIN, PHD Clinical  Psychologist - Berkeley, CA

चीन के शेन्ज़ेन शहर में सड़को की हलचल तब बढ़ गई जब कुछ युवा महिलाएं सड़क के किनारों पर स्टॉल लगा कर हग, किस और कुछ घंटो का साथ बेचती नजर आई. जी हां, वो पैसों के बदलें लोगों को अपना साथ दे रही है. वहां की महिलाओं का यें मानना है कि यें उन्हें फाइनेंशियली हेल्प तो कर ही रहा है, साथ ही यें एक सोशल वर्क भी है. जिन लोगों के पास इमोशनल सपोर्ट के लिए कोई नहीं होता, यें महिलाएं उन्हें वो सपोर्ट देती है. भुगतान वाली इस साहचर्य अर्थव्यवस्था के बारे में व्यापक सोशल मीडिया चर्चा फिर से शुरू हो गई. 

Is it safe to hug again? COVID-19 pandemic is easing, experts weigh in

शहर के एक स्टेशन के पास युवा महिलाएं तख्ती लेकर बैठती है. किसी तख्ती पर लिखा होता है कि 'एक बार गले लगाने के लिए एक युआन (11.61 भारतीय रूपयें), तो किसी पर लिखा होता है, एक किस के लिए 10 युआन (116.14 भारतीय रूपयें). वहीं फिल्म देखने के लिए 15 युआन (174.21 भारतीय रूपयें), घर के कामों में मदद करने के लिए 20 युआन (232.28 भारतीय रूपयें) और आपके साथ शराब पीने के लिए प्रति घंटे 40 युआन (464.57 भारतीय रूपयें).

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.