दिव्यांग बच्चों के साथ में मनाई शिवाजी जयंती शिवसेना ने

छिंदवाड़ा :  छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के उपलक्ष में शिवसेना के जिला अध्यक्ष बिज्जू दाई जी जिला महामंत्री पप्पू गोनेकर जी जिला सचिव भवानी पगारे ने सैकड़ों दिव्यांग बालिका के छात्रावास में जाकर सभी बच्चों का मान सम्मान के साथ स्वल्पाहार कर सभी बच्चों को छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में अवगत कराया और इस कार्यक्रम में संदीप पांडे जी राजू ठाकुर जी पवन गोलू निहाल ब्रह्म में बंटी मंडरा अर्जुन उइके अर्जुन थापा योगेश मराठा आदि लोग उपस्थित है ।

रिपोर्टर : तरुण तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.