सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 22 से 28 फरवरी तक दशहरा मैदान में

छिंदवाड़ा :  सात दिवसीय श्रीमद भागवत् कथा का आयोजन स्थानीय पोला ग्राउण्ड (दशहरा मैदान) में दिनांक 22 फरवरी दिन शुक्रवार से 28 फरवरी दिन शुक्रवार तक 2025 तक अंर्तराष्ट्रीय कथा वाचक श्री मृदुल कृष्ण गोस्वामी जी महाराज वृंदावन उत्तर प्रदेश के मुखाबिंद से होने जा रहा है । कथा का आयोजन डॉ. राजेश साहू, डॉ. मेघा साहू संचालक श्री बालाजी कॉलेज व श्री बाजाली फन एण्ड जॉय वाटर पार्क के संचालक द्वारा किया जा रहा है । महाराज जी कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न होगी । अंर्तराष्ट्रीय कथा वाचक श्री मृदुल कृष्ण गोस्वामी जी के मधुर भजन दूर नगरी बड़ी दूर नगरी, अपनी वाणी में अमृत घोल, राधे-राधे जपा करो,  छोटो से  मेरो  मदन गोपाल, ये तो प्रेम की बात है उधो, गोविन्द मेरो है गोपाल मेरो है, मुझे चरणों से लगा ले इत्यादि भजन जन-जन तक सुने जाते हैं ।  इस  अवसर  पर  भव्य मनोकामना कलश यात्रा 22 फरवरी दिन शनिवार को प्रातः 11 बजे षष्ठी माता मंदिर परासिया रोड से प्रारंभ होकर पोला ग्राउण्ड के लिये प्रस्थान करेगी । कथा आयोजक साहू परिवार ने नगर की समस्त माता-बहनों से इस अवसर पर भव्य मनोकामना कलश यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है  ।

रिपोर्टर : तरुण तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.