भ्रमण कर यातायात व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया
चित्रकूट - जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा महाकुंभ 2025 प्रयागराज मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति में रामघाट का भ्रमण कर यातायात व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में आने वाले श्रद्धालुओं के स्नान व बेड़ीपुलिया से कर्वी तक यातायात व्यवस्था को देखते हुए निरीक्षण किया गया एवं मेले में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी प्रकार की समस्या श्रद्धालुओं को नहीं होनी चाहिए। जनपद में यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया। सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने एवं श्रद्धालुओं से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री राज कमल, पीआरओ श्री प्रदीप पाल व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्टर - अभिषेक ओबेराय


No Previous Comments found.