डीएम के आदेश को हवा हवाई मान रहे हैं ट्रैफिक पुलिस वाले
चित्रकूट : मुख्यमंत्री के निर्देशों को खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है चित्रकूट में, नो एंट्री में खुलेआम डंपर खर्राटे भर रहे हैं जिला मुख्यालय में , आखिर किसकी सर पर घुसा जिला मुख्यालय में ट्रक, जिलाधिकारी महोदय बैठक में शक्त निर्देश देने को बावजूद हालात नहीं सुधर रहे , कब सुधरे की हालत , ऐसे ही फर्राटे भरते रहेंगे नो एंट्री में ट्रक
रिपोर्टर : अभिषेक ओबेरॉय


No Previous Comments found.