ग्राम पंचायत खोहर में नव निर्मित RRC सेंटर व आंगनबाड़ी केंद्र का किया उद्घाटन

मऊ चित्रकूट : मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी अपने समर्थकों के साथ ग्राम पंचायत खोहर में नव निर्मित RRC सेंटर व आंगनबाड़ी केंद्र का किया उद्घाटन दिनांक 8/3/2024 को ग्राम पंचायत खोहर में बने नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र व RRC सेन्टर का उद्घाटन समारोह आज भाजपा समर्थित अपनादल एस विधायक मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी(लल्ली महराज) व खंड विकास अधिकारी मऊ, ग्राम प्रधान रामनरेश पाल, अनूप मिश्र,डां प्रकाश गोस्वामी,राजेश पाण्डेय, सुनील मिश्रा,मुकेश पाठक व गांव के आम जनमानस के साथ उद्घाटन किया ।
रिपोर्टर : अभिषेक ओबेरॉय
No Previous Comments found.