भारतपुर ग्राम पंचायत में बिना सचिव एवं प्रधान के सिग्नेचर किये लग रहे बिल वाउचर

 चित्रकूट : कर्वी विकासखंड की ग्राम पंचायत भारतपुर में विकास कार्यों के नाम पर प्रधान एवं सचिव अपने निजी व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकारी धन को लगा रहे ठिकाने। आपको बता दें कि आज ताजे मामले के अंतर्गत 23 मार्च 025  दिन रविवार को 80000 के तीन वाउचर लगाकर सरकारी आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का कार्य भरतपुर ग्राम पंचायत के प्रधान एवं सचिव द्वारा किया जा रहा है। जहां एक ओर हैंडपंप के फर्जी बिल लगवा कर लाखों रुपए का गबन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर ना तो सदस्यों को कार्य योजना बताई जाती है और ना ही खुली बैठक ही कभी की जाती है। और जो भी हैंड पंप का पुराना स्क्रैप निकलता है उसकी ना तो कहीं कोई रिकॉर्ड है और ना ही उसकी कभी नीलामी होती है उसे यह लोग मिलकर बंदरबाट कर  अपनी जेबें भरने से बाज नहीं आ रहे।  हैंड पंपों के माध्यम से प्रधान और सचिव निरंतर लाखों रुपए का गबन निरंतर करते आ रहे हैं इस पर सरकार मौन बैठी है आखिर क्यों विकास के कार्यों में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी लगाम लगाते। एक ताज़ा प्रकरण और भी सामने आ रहा है की दिसंबर माह में 20 स्ट्रीट लाइटों का का भुगतान किया गया तथा जनवरी माह में भी 20 स्ट्रीट लाइटों का भुगतान किया गया लेकिन असल मायनों में ग्राम में मात्र एक दर्जन लाइट ही लगाई गई।  चित्रकूट जनपद की ईमानदार व तेज तर्रार मुख्य विकास अधिकारी अमृता कौर और निष्पक्ष कहे जाने वाले जिलाधिकारी की नाक के नीचे कर्वी विकास खंड की भारतपुर ग्राम पंचायत में मनमाने तरीके से सरकारी धन को ठिकाने लगाने की योजना निरंतर चल रही है ना तो टेंडर प्रक्रिया को ही सही तरीके से किया जा रहा हैं और ना ही विकास का कार्य ही सही से हो रहा हैं। प्रधान और सचिन अपने-अपने कमिशन की चाहत में यह भी नहीं देख रहे की टेंडर जिसको दे रहे हैं उसका रिकार्ड सही हैं या नहीं और रविवार को अवकाश रहता है पर इन भ्रष्ट प्रधान एवं सचिव को तनिक भी सरकारी दंड का भय  नहीं है।

रिपोर्टर : अभिषेक ओबेरॉय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.