आज आंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छोटा उदेपुर जिले के वसेड़ी गांव में इको यूनिटी ट्राइबल प्रोग्रेस इनिशिएटिव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सामाजिक शैक्षणिक उत्थान परिसर की आधारशिला रखी गई।

छोटाउदयपुर : जिले में सामाजिक उत्थान के लिए शैक्षणिक एवं समाजोपयोगी कार्यों हेतु पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर छोटाउदयपुर जिला पंचायत की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती शर्मिलाबेन राठवा एवं तालुका पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पनाबेन  राठवा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजुलाबेन कोली एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के चांदनीबेन रणनिगा, शासकीय नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य भावनाबेन जोशी, डूंगरवाट ग्राम पंचायत की श्रेष्ठ सरपंच श्रीमती बिनलबेन राठवा, मोनाबेन पटेल एवं आरएफओ उर्मिलाबेन राठवा, हंसाबेन राठवा, कांताबेन  राठवा, चंपाबेन राठवा, शारदाबेन राठवा, जशोदाबेन राठवा आदि बड़ी संख्या में महिला नेता एवं छात्राएं उपस्थित थीं। इस अवसर पर जिला शिक्षा संघ के अध्यक्ष मधुभाई राठवा, छोटाउदेपुर तालुका के कार्यकारी अध्यक्ष राजेशभाई राठवा और जिला शिक्षा संघ के जगदीशभाई राठवा, गांव के पूर्व सरपंच और वासेड़ी गांव के पटेल और पुजारा द्वारा सामाजिक शैक्षणिक उत्थान परिसर का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर इको यूनिटी यूनिवर्सिटी चैरिटेबल ट्रस्ट, छोटाउदेपुर को जिला पंचायत के स्व-निधि से 5 लाख रुपये, कार्यकारी अध्यक्ष शर्मिला बेन राठवा और राजेशभाई लगामी की ओर से 1 लाख रुपये और शिक्षा संघ के अध्यक्ष श्री मधुभाई की ओर से 51,000 रुपये समाज के शैक्षणिक विकास के लिए दिए गए। इको ट्रस्ट में अध्यक्ष गोपालभाई, मंत्री मनुभाई राठवा,  सनियाभाई राठवा, विनोदभाई राठवा, वालसिंगभाई राठवा तथा निरंजनभाई राठवा, विठ्ठलभाई राठवा, मनीषभाई राठवा, मणिलालभाई राठवा, शैलेश राठवा मलाजा आदि एकता सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  शर्मिलाबेन राठवा ने समाज में एकता बढ़ाने तथा विद्यार्थियों में शिक्षा को बढ़ाने के बारे में बताया तथा तालुका अध्यक्ष छोटा उदेपुर ने अपने गांव में अधिक से अधिक बच्चों को पढ़ने तथा आगे बढ़ाने तथा आवश्यकता पड़ने पर उचित सहयोग करने की बात कही। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए गणमान्य लोगों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। समग्र कार्यक्रम का सुंदर संचालन जशोदाबेन राठवा ने किया, जबकि विनोदभाई राठवाने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।


 

रिपोर्टर : अर्जुन राठवा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.