छोटा उदेपुर जिला एलसीबी पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

छोटाउदयपुर : स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) छोटा उदेपुर की टीम को छोटा उदेपुर जिले के सांखेड़ा थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है। गोला गामड़ी स्थित राधे होटल के सामने एक खुले स्थान पर एक नीले रंग के आइसर प्रो 5016टी ट्रक (आरटीओ क्रमांक GJ-34-T-1055) में अवैध रूप से भारत में निर्मित विदेशी बीयर के टिन भरे होने की सूचना मिलने पर एलसीबी टीम ने तुरंत छापा मारकर कार्रवाई की। जांच के दौरान ट्रक के अंदर 2382 विदेशी बीयर के टिन, एक आइसर ट्रक और 2 मोबाइल फोन मिले और कुल 14,91,164 रुपये का माल जब्त किया गया। वडोदरा के उच्च अधिकारियों और पुलिस अधीक्षक श्री इम्तियाज शेख के मार्गदर्शन में पूरे जिले में शराबबंदी कानून के सख्त क्रियान्वयन हेतु निरंतर जांच अभियान चलाया जा रहा है। एल.सी.बी. पुलिस इंस्पेक्टर एम.एफ. डामोर और उनकी टीम ने सूझबूझ से कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। गुजरात में शराबबंदी के बावजूद संखेडा इलाके में इतनी बड़ी मात्रा में  शराब कैसे पहुँची - कई सवाल खड़े। छोटाउदयपुर जिले में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद संखेडा थाना क्षेत्र के गोलागाँमडी में विदेशी बीयर से भरे एक बड़े कंटेनर से भरा ट्रक पकड़े जाने से जिले में हड़कंप मच गया।

रिपोर्टर :  अर्जुन राठवा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.