छोटा उदेपुर जिला की जनरल हॉस्पिटल में फिट इंडिया फिट मीडिया अंतर्गत केंप हुआ।

छोटा उदेपुर  : जिला में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी और जिला माहिती विभाग के सयुक्त उपक्रम  द्वारा छोटा उदेपुर जिले के सरकारी हॉस्पिटल में आज प्रधानमंत्री के फिट इंडिया फिट मीडिया अंतर्गत  पत्रकारों को निशुल्क चेकअप कैंप का आयोजन किया गया था। Us केंप में जिला के प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रिक मीडिया के 33 मीडिया कर्मी चेकअप करवाया ।जिसमे लहू की खामी के रिपोर्ट ,लीवर फंक्शन,कोस्टरोल रिपोर्ट,किडनी फैक्शन टेस्ट ,यूरिक एसिड, डायाबीटीस जेसी चेकअप की गई।ओर जिला माहिती विभाग की ओर से कई सारे स्टाफ उपस्थित रहे।

 


रिपोर्ट :गुलाब राठवा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.