चुनाव के दौरान इन नारों की रही गूंज, कौन किसपर पड़ा भारी
देशभर में चुनावो का माहौल है, महाराष्ट्र, झारखंड़ विधानसभा चुनाव के साथ ही, यू पी के उपचुनाव भी होनें है. बता दें कि, इन सीटों के लिए अब चुनाव प्रचार थम गया है. लेकिन इस बार के चुनाव में कुछ दिलचस्प देखने को मिला है, तो वो कुछ और नही बल्कि चुनावी नारें की गूंज है, विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों का शोर सुनाई दिया तो साथ ही कई राज्यों में एक ही नारे की गूंज भी, तो आईए आज के इस आर्टिकल में हम जानेगें, वो नारे जो बनाते हैं इस बार के चुनावी प्रचार को खास.
बंटेंगे तो कटेंगे.
यूपी से लेकर महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव प्रचार अभियान तक यूपी सीएम के नारे की गूंज प्रचार के अंतिम दौर तक सुनाई देती रही. ऐसे में उनके नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे' के विरोध में सपा ने पोस्टर लगाया है...जिसमें लिखा है 'अली भी हैं, बजरंगबली भी हैं...इस भूमिका में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर फिर नया पोस्टर लगा है...ये पोस्टर सपा कार्यकर्ता अभिषेक बाजपेई ने लगवाया है...इस बार के पोस्टर में ये बात लिखी है की, PDA की होगी जीत...एकता की होगी जीत, अली भी है बजरंगबली भी हैं...संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में खलबली भी मच गई है...
बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे
यूपी उपचुनाव के बीच सपा और बीजेपी के बीच पोस्टर वार तेज हो गया है...हरियाणा विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंटेंगे तो कटेंगे का नारा दिया था...उसी के जवाब में सपा नेता लगातार नए-नए पोस्टर लेकर आ रहे हैं...वहीं सपा और बीजेपी के बीच चल रहे पोस्टर वार के बीच में अब बहुजन समाज पार्टी की भी एंट्री हो चुकी है...जी हां लखनऊ के बसपा कार्यालय के बाहर नया पोस्टर लगाया गया...जिसमें लिखा है, बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे...
बांटने वाले बांट नहीं पाएंगे, काटने की बात करने वाले 2027 में मुंह की खाएंगे.
बसपा लगातार अपनी राजनीति का ट्रेंड चेंज कर रही है...बसपा जो कभी पहले उपचुनाव नहीं लड़ती थी वो भी इस बार यूपी में उपचुनाव लड़ती नजर आएगी...वहीं बसपा कार्यालय के बाहर कभी पोस्टर नजर नहीं आता था अब वह भी लगने शुरू हो गए हैं...तो कहीं न कहीं बसपा पर भी सपा और बीजेपी का रंग चढ़ रहा है..आपको बता दें कि इससे पहले भी सपा की तरफ से लखनऊ से लेकर गोरखपुर और बनारस में कई पोस्टर लगाए गए हैं...एक पोस्टर में लिखा है- बांटने वाले बांट नहीं पाएंगे, काटने की बात करने वाले 2027 में मुंह की खाएंगे..
सपा से जुड़ेंगे तो सेफ रहेंगे, नेक रहेंगे
समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के उपाध्यक्ष मृत्युंजय यादव द्वारा जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे का नारा दिया गया है. इसके साथ ही सपा के नेता रणजीत सिंह द्वारा पोस्टर लगाया गया है बांटने वाले बांट नहीं पाएंगे, काटने की बात करने वाले 2027 में मुंह की खाएंगे. सपा से जुड़ेंगे तो सेफ रहेंगे, नेक रहेंगे.
No Previous Comments found.