चौपारणके बेहरा गाँव में गरीब का घर गिरा कोई सुध लेने वाला नहीं सभी बने मूक दर्शक

चौपारण : बेहरा पंचायत के बहेरा गांव में लगातार बारिश से सुबोध भुईयां का मिट्टी का मकान ढह गया, गनीमत रही कि पूरा परिवार बाल-बाल बच गया। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों से मुखिया और बीडीओ के दफ्तर के चक्कर लगाने के बावजूद सुबोध को अब तक इंदिरा आवास या अबुवा आवास नहीं मिला, जबकि गांव में कई संपन्न लोगों को एक ही परिवार में कई-कई आवास दिए जा चुके हैं। कहा जा रहा है कि रिश्वत न देने वालों को योजना से वंचित किया जा रहा है।
रिपोर्टर : अमित सिंह
No Previous Comments found.