बदलते मौसम में इम्युनिटी का मजबूत सहारा है च्यवनप्राश, वैज्ञानिक शोध से तैयार डाबर च्यवनप्राश पर बढ़ा भरोसा-
BY- PRAKHAR SHUKLA
बदलते मौसम में इम्युनिटी का मजबूत सहारा है च्यवनप्राश, वैज्ञानिक शोध से तैयार डाबर च्यवनप्राश पर बढ़ा भरोसा-
वेद हो या पुराण सबने बोला है इसको चमत्कारी-
सर्दी-खांसी, कमजोर इम्युनिटी और श्वसन संबंधी समस्याएं अब किसी एक उम्र तक सीमित नहीं रहीं। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इन समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे में प्राचीन आयुर्वेदिक सप्लीमेंट च्यवनप्राश एक प्रभावी समाधान के रूप में सामने आता है। ऋग्वेद और चरक संहिता में वर्णित च्यवनप्राश को आयुर्वेद में “एजलेस वंडर” कहा गया है, जो ऊर्जा, स्टैमिना और स्फूर्ति बढ़ाने के साथ शरीर के वात, पित्त और कफ दोषों को संतुलित करता है।
मुख्य घटक के रूप में आँवला है मौजूद-
डाबर च्यवनप्राश वैज्ञानिक शोध और आयुर्वेदिक सिद्धांतों पर आधारित एक भरोसेमंद डेली हेल्थ सप्लीमेंट है। इसमें आंवला मुख्य घटक है, जो गैलिक एसिड और पॉलीफेनॉल्स जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इसके साथ 40 से अधिक जड़ी-बूटियां, मिनरल्स, गाय का घी और तिल का तेल शामिल हैं, जो इसके पोषण और प्रभाव को बढ़ाते हैं।
इम्यून सिस्टम को करता है जबरदस्त मजबूत-
शोध बताते हैं कि डाबर च्यवनप्राश इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और एलर्जी से जुड़े इम्यूनोग्लोबुलिन E (IgE) के स्तर को कम करने में मदद करता है। यह सर्दी-खांसी, एलर्जी और थकान से बचाव में सहायक है। पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक विज्ञान का यह संतुलित फॉर्मूला आज भी हर भारतीय परिवार की सेहत का अहम हिस्सा बना हुआ है।

No Previous Comments found.