CM केजरीवाल आज भी ED के सामने नहीं होंगे पेश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरबिंद केजरीवाल को लगातार ED द्वारा समन भेजा जा रहा है और ED के सामने पेश होने के लिए कहा जा रहा है लेकिन हर बार केजरीवाल ED के सामने पेश होने से मना कर रहें हैं .मनी लॉन्ड्रिंग मामले में CM केजरीवाल से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करना चाहत है। जिसके लिए अब तक सात समन जारी हो चुके हैं।
दिल्ली शराब घोटाला में हो रही है जांच
दिल्ली शराब घोटाला मामले की जांच ED द्वारा किया जा रहा है। जिसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरबिंद केजरीवाल को अब तक सात समन भेज चुका है . और पूछताछा करने के लिए बुलाया है लेकिन एक बार भी CM केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए हैं .
दबाव न बनाए मोदी सरकार।
वहीं आज भी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED के सामने पेश होने से साफ मना कर दिया है। AAP ने ED के सातवें समन पर कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ED के ऑफिस नहीं जाएंगे। क्योंकि अभी मामला कोर्ट में लंबित है। जिसकी सुनवाई 16 मार्च होनी तय है। AAP ने आगे कहा कि हर दिन समन भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करें। हम इंडिया गठबंधन का साथ नहीं छोड़ेंगे। हमारे ऊपर इस तरह से मोदी सरकार दबाव न बनाए।
No Previous Comments found.