लालू के ऑफर पर सीएम नीतीश ने कही हैरान करने वाली बात
लोकसभा चुनाव के आते ही बिहार की राजनीति में भारी उठापटक देखने को मिली .सीएम नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन को धोखा देते हुए एक बार फिर भाजपा का दामन थाम लिया है .इस भारी उठापटक के अभी कुछ दिन बीतने के बाद एक बार फिर सियासत के गलियारों में हलचले तेज हो गई है. क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद सीएम नीतीश कुमार के लिए हमेशा महागठबंधन का दरवाजा खुला रहने की बात कही है.लालू यादव इस बयान के बाद से ही बिहार की सियासत गर्म होती जा रही है .
एक-दूसरे का करते हैं सम्मान -सीएम नीतीश
सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव से मुलाकात पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि हम पक्ष और विपक्ष में होने के बाद भी एक दूसरे का सम्मान करते रहते हैं। विधानसभा मे मुलाकात होने के दौरान भी हमने उनका अभिवादन किया था, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम उनके दल में शामिल हो रहें हैं।
लालू के बयान पर सीएम नीतीश ने दिया जवाब
लालू यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए अपने पार्टी का दरवाजा खुला रखने वाले बयान के बाद सीएम नीतीश ने स्पष्ट बयान दे दिया है। भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनको जो कुछ बोलना है बोलते रहें उससे मुझे कुछ लेना-देना नहीं है। हम फिर से NDA में हैं और यहां हमलोग मिलकर बिहार का विकास करेंगे। साथ ही विधानसभा में लालू प्रसाद से हुई मुलाकात पर सीएम ने कहा कि जब हम विधानसभा से निकल रहे थे तो लालू प्रसाद जी आ रहे थे। इस दौरान हमारी उनसे भेंट हुई और हमने उनका अभिवादन किया। हमारी जिससे भी मुलाकात होती है हम सबका स्वागत करते हैं, उनका अभिवादन करते हैं।
No Previous Comments found.