उत्तर प्रदेश में हुए ऐतिहासिक बदलाव, सीएम योगी ने बताई आगे की रणनीति...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में यूपी हेल्थटेक कॉन्क्लेव 1.0 का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश केवल 25 करोड़ की आबादी वाला राज्य नहीं है, बल्कि देश और पड़ोसी राज्यों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने का सबसे बड़ा केंद्र भी है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश को मेडिकल टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर इनोवेशन और फार्मा मैन्युफैक्चरिंग का राष्ट्रीय व वैश्विक हब बनाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पिछले पौने नौ वर्षों में स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने ऐतिहासिक बदलाव किए हैं, जो अब जमीनी स्तर पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।
 
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा हेल्थकेयर कंज्यूमर मार्केट है और यहां 35 करोड़ से अधिक लोगों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं का ध्यान रखा जा रहा है। वर्ष 2017 में प्रदेश में सरकारी और निजी क्षेत्र को मिलाकर केवल 40 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि आज 81 मेडिकल कॉलेज पूरी तरह से क्रियाशील हैं।
 
उन्होंने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि इससे पहले गंभीर रूप से बीमार गरीब परिवारों के लिए इलाज मुश्किल था और पूरे परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता था। अब उत्तर प्रदेश में 5.5 करोड़ परिवारों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक की निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है।
 
योगी आदित्यनाथ ने देश-विदेश के निवेशकों और उद्योग जगत को उत्तर प्रदेश में निवेश का आमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, सुरक्षित वातावरण और सिंगल विंडो सिस्टम उपलब्ध है, साथ ही सरकार समयबद्ध स्वीकृति और हर स्तर पर सहयोग सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश मेडिकल टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर में देश और दुनिया का प्रमुख केंद्र बन सकता है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.