मेहंदी में ये चीजें मिलाकर करें बालों को कलर ,मिलेगी प्राकृतिक चमक
आज के समय में अक्सर हर किसी को बालों को कलर करना बेहद पसंद होता है , फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष। इसलिए बाजारों में कई तरह के कलर उपलब्ध होतें हैं जो बालों को कलर करने का काम करते हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बालों को मनपंसद कलर दे सकते हैं , लेकिन इन कलरों के इस्तेमाल करने से इनमें मौजूद केमिकल की वजह से आपके बालों के साथ-साथ आपके सिर और शरीर को भी बहुत नुकसान पहुंचता है। इसलिए बालों को कलर करने के लिए सबसे सही उपाय है मेंहदी का इस्तेमाल। अब आप सोच रहें होगें कि मेंहदीं से वो कलर और साइन नहीं मिल पाती जो बाजार में मिलने वाले कलर से मिलती है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहें हैं जिससे आपके बालों को बिल्कुल वैसा ही कलर मिलेगा जो बाजार में मिलने वाले कलर से मिलता है, तो चलिए जानते है वे उपाय क्या हैं.....
मेहंदी में मिलाएं चुकंदर का रस
बालों में मेहंदी का इस्तेमाल करते समय आप चुकंदर का रस मिलाकर रातभर के लिए लोहे की कढ़ाही में डाला कर रख दें और फिर सुबह मेहंदी को बालों में लागए. इससे आपके बालों को प्राकृतिक कलर के साथ प्राकृतिक चमक मिलेगी .
गुड़हल के फूल का पाउडर
बालों में मेहंदी लगाते समय मेहंदी में 3-4 चम्मच गुड़हल के फूल का पाउडर और चाय के पानी को भी छानकर एक साथ मिलाकर रातभर के लिए रखकर छोड़ दें और फिर दूसरे दिन सुबह इसका इस्तेमाल बालों पर करें इससे आपको फर्क जरूर नजर आएगा .
मेहंदी और कॉफी पाउडर
बालों में प्राकृतिक कलर लाने के लिए मेहंदी में कॉफ़ी पाउडर मिलाएं और रातभर के लिए यूँ हीं रखकर छोड़ दें और फिर सुबह इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आपके बालों की खूबसूरती बढ़ेगी .
कत्था और मेहंदी
मेहँदी के साथ कत्था का प्रयोग करना भी बहुत लाभदायक होता है .इसके इस्तेमाल के लिए आपको एक कत्था पाउडर को 4-5 चम्मच मेहँदी में मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा और फिर इस पेस्ट को रातभर के लिए रख देना है .सुबह इस मेहंदी को आप अपने बालों में लगा सकती हैं।
No Previous Comments found.